Type Here to Get Search Results !

भोपाल में आर हेयर मेकअप अकैडमी द्वारा 28 सितंबर को होगा भव्य महादेवी महोत्सव

 

 भोपाल, Sep 24, 2024



 भोपाल में आर हेयर मेकअप अकैडमी द्वारा 28 सितंबर को होगा भव्य महादेवी महोत्सव 

भोपाल। आर हेयर मेकअप अकादमी के माध्यम से 28 सितंबर को  भव्य महादेवी महोत्सव सीजन 2 होने जा रहा है। इसमें महादेवी के लोग को क्रिएट किया जाएगा भोपाल और भोपाल के आसपास के क्षेत्र से मेकअप आर्टिस्ट इस प्रोग्राम का हिस्सा बन अपनी अपनी प्रतिभाओं को देवी लोक में प्रस्तुत करेंगे इस प्रोग्राम में महादेवी के रूपों का आयोजन किया । इस कार्यक्रम में देवी दर्शन को बहुत ही खूबसूरती से प्रस्तुत किया जाता है। 

आर मेकअप के संचालक राजेश सोनी से चर्चा कर उन्होंने बताया कि नई एक सौंदर्य का प्रतीक है ।तो एक महाशक्ति का भी प्रतीक है ।इस आयोजन में नारी के सम्मान के लिए अरे हेयर मेकअप अकैडमी द्वारा सभी मेकअप आर्टिस्ट और सभी कलाकारों को एक उच्च श्रेणी का स्टेज मिलता है। इसमें ग्रुप के फाउंडर मेंबर का महा सहयोग प्राप्त होता है।

 जिसमें श्रीमती राजकुमारी रघुवंशी, लीना पाल,वंदना राठौर,उमा ,अर्पित सोनी एवं मुख्य सहयोगी के रूप में नेहा महाजन,प्रीति राजोरिया, योजना पाटीदार, नीलम शर्मा ,संध्या सिंह , राधा चक्रधर,शशि , नीलम शर्मा एवं समस्त सहयोगी टीम इस प्रोग्राम को भव्य बनाने में बहुत ही ज्यादा प्रयासरत है ।यह प्रोग्राम भोपाल में 28 सितंबर दिन शनिवार को किया जाना तय हुआ है । 

यह प्रोग्राम साल में एक बार बहुत ही भव्यता से कराया जाता है। राजेश सोनी ने सभी को इस भव्य प्रोग्राम का हिस्सा बने और सभी को आगे बढ़ाने के लिए कहा यह प्रोग्राम उन कलाकारों के लिए प्रेरणा है। जो अपने भविष्य में आर्टिस्ट बनाकर अपना भविष्य उज्जवल करना चाहते हैं।

breakingnews,panna news , local update, letest news, aaj tak news, bhaskar news, Panna breaking, mp live news, mp24 news, mp report news, aapka star, 

Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.