आज " R hair & Beauty Acedemy " द्वारा एक अनोखा आयोजन "महादेवी महोत्सव" आयोजित किया गया,
जिसमें महाआरती के साथ ,भिन्न भिन जगह से आई हुई ब्यूटीशियन ने ,देवी के सभी रूपों को अपने अपने तरीके से प्रस्तुत किया ,जिसका आकर्षण था नारी के कोमल सुंदर रूप के साथ साथ ,आज का सबसे चर्चित पहलू नारी शक्ति को प्रदर्शित किया।
इसमें हिस्सा लिया -----------
प्रोग्राम की शुरुआत देवी की पूजा अर्चना के साथ साथ ,शास्त्रों की पूजा की भी पूजा की गई , तादुपरांत दीप प्रज्वलित कर प्रोग्राम को आगे बढ़ाया गया।
सिनेमा इंडस्ट्री के विख्यात मेकअप आर्टिस्ट श्री ललित जी ने देवी लुक कर , सभी को फैंटेसी मेकअप करने के तरीके सिखाए & टिप्स दिएइस कार्यक्रम में महत्वपूर्ण सहयोगी के रूप में ब्यूटी संगठन की अध्यक्ष श्रीमती सरिता श्रीवास्तव जी जिनका बहुत ही महत्वपूर्ण सहयोग एवं गुलफाम खान कास्टिंग डायरेक्टर एवं फाउंडर मेंबर की टीम एवं ग्रुप मेंबर की टीम सम्मिलित रही इसमें सभी मैंने मां काली का रूप मां लक्ष्मी का रूप कात्यान देवी कोल्हापुर की अंबा माई महालक्ष्मी का रूप तिरुपति बालाजी महिषासुर महालक्ष्मी मां दुर्गा शिव शंकर भोलेनाथ को आकृति किया राजेश सोनी पधारे हुए सभी अतिथि गण का धन्यवाद करते हैं