Editor in Chief: poonam choukikar (Gutthi Times )
रायसेन Sep 07, 2024
आबकारी को ठेंगा दिखाता शराब ठेकेदार मेन रोड पर चलवा रहा आहते शराब की दुकान ढाबे ढाबे पर हो रही अवैध शराब तस्करी आबकारी नियमो की उड़ा रहा धज्जियां
रायसेन जिले के औबेदुल्लागंज ब्लॉक में शराब ठेकेदार उड़ा रहे नियमों की धज्जियां उमरावगंज थाना क्षेत्र की पंचायत में चल रही है अवैध शराब की दुकान नियम विरुद्ध दुकान उमराव गंज में रोड पर शराब की दुकान और दोनों साइड आहते खुले हुए हैं शराब दुकान के बोर्ड पर न ही ठेकेदार का नाम है और ना ही उसका मोबाइल नंबर उमराव गंज में रोड पर अवैध तरीके से दुकान चलाई जा रही है वहीं दूसरी तरफ बियर फैक्ट्री के पास मुडला जोड़ पर महाकाल ढाबा संचालक खुलेआम अवैध शराब बेच रहा है ढाबे के पीछे बियर बार की तरह चला रहा अवैध शराब का कारोबार 24 घंटे बार की तरह चलता है ढाबा जिसमें शराब ठेकेदार की मिली भगत से परोस रहा अवैध शराब भी ठेकेदार ढाबे पर करवाता अवैध शराब की तस्करी वहीं दूसरी तरफ चिकलोद मेंन रोड पर भी चल रही इसी ठेकेदार की शराब की दुकान लाइसेन होगा नगरों में शराब बिक्री का और पंचायतों में खोल रखी अवैध शराब की दुकान आबकारी विभाग आंखें बंद करके सो रहा है
मंडीदीप: दर्जनों बार शिकायत के बाद भी और मीडिया में खबरें प्रकाशित होने के बाद भी आबकारी विभाग कोई भी कार्रवाई करने को तैयार नहीं है इससे यह सिद्ध होता है कि आबकरी विभाग के अधिकारी और शराब ठेकेदार आपस में मिले हुए हैं जो मिलकर पूरे क्षेत्र में खुलेआम ढाबों पर शराब बिकवा रहे हैं और अवैध तरीके से शराब की दुकानें संचालित करवा रहे हैं खुले हुए हैं शराब के अवैध आहते जबकि मध्य प्रदेश शासन के सख्त आदेश है किसी भी शराब दुकान के पास आहते नहीं खुलेंगे जाएंगे और नगर बस्ती या रोड किनारे शराब की दुकान संचालित नही होंगी सारे नियम ताख में रख। कर हो रहे आहते संचालित मुख्यमंत्री के आदेशों की ठेकेदार कर रहा अबेहलना
बोर्ड पर ठेकेदार का नाम नहीं मोबाइल नंबर नहीं में रोड पर चल रही शराब दुकान और आमने सामने चल रहे दो आहते इससे यह सिद्ध होता है किस प्रकार शासन प्रशासन के नुमाइंदों की आंखो में धूल झोंक कर चल रहे बड़े पैमाने पर शराब का अवैध कारोबार थाना उमराव गंज के सामने खुली शराब की दुकान और दो आहते चिकलोद मेन रोड पर महाकाल ढाबे पर चल रही खुलेआम अवैध शराब इस ढाबा संचालक और शराब ठेकेदार को न पुलिस और न आबकारी का डर प्रशासनिक अधिकारियों को दिखाते ठेंगा बेच रहे अवैध शराब