Editor in Chief: punam choukikar (gutthi times)
रायसेन, Sep 09, 2024
रायसेन जिले की तहसील बेगमगंज के मरखेड़ा गुलाब गांव में कई लोगों को उल्टी-दस्त की शिकायत के चलते हड़कंप मच गया है गांव के करीब 60 लोग बीमार हैं प्रशासन का कहना है कि 17 लोग उल्टी दस्त से पीड़ित हैं. वही करीब 40 लोग मौसमी बीमारी से पीड़ित हैं।
खबर मिलते ही प्रशासन ने गांव में अस्थाई अस्पताल की व्यवस्था करने के साथ-साथ बीमार लोगों के इलाज की व्यवस्था की। फिलहाल गांव में पानी की व्यवस्था के लिए अलग से टैंकर भेजे जा रहे हैं और गांव के साफ कुंओं और बोर से पानी की सप्लाई की जा रही है।