Type Here to Get Search Results !

गौहरगंज तहसील में 269 एकड़ भूमि क्षेत्र में विकसित होंगे नवीन औद्योगिक क्षेत्र

 गौहरगंज तहसील में 269 एकड़ भूमि क्षेत्र में विकसित होंगे नवीन औद्योगिक क्षेत्र

मण्डीदीप इंडस्ट्रियल एसोसिएशन कार्यालय में विधायक श्री पटवा तथा कलेक्टर श्री दुबे की उपस्थिति में बैठक सम्पन्न

रायसेन जिले के मण्डीदीप स्थित इंडस्ट्रियल एसोसिएशन कार्यालय में गुरूवार को भोजपुर विधायक श्री सुरेन्द्र पटवा की अध्यक्षता में नवीन औद्योगिक क्षेत्र के विकास के संबंध में बैठक आयोजित की गई। जिसमें नगर पालिका अध्यक्ष, कलेक्टर श्री अरविंद दुबे, इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री राजीव अग्रवाल एवं अन्य प्रतिनिधि सहित उद्योगपति और जिला अधिकारी उपस्थित रहे।

बैठक में विधायक श्री पटवा ने कहा कि प्रदेश को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में निवेश प्रोत्साहन एवं रोजगार सृजन हेतु सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग द्वारा सतत् प्रयास किए जा रहे हैं। इसी अनुक्रम में प्रदेश के सभी जिलों के साथ ही रायसेन जिले में भी नवीन औद्योगिक क्षेत्र विकसित करना है। उन्होंने बताया कि प्रस्तावित औद्योगिक क्षेत्र तीन स्थानों उमरिया, अमोदा और झागर में कुल 269 एकड़ भूमि क्षेत्र में स्थापित होगा। जिसमें उद्योग स्थापित करने के लिए उद्योगपतियों को आमंत्रित किया गया है। जिससे कि अधिक से अधिक उद्योग यहां स्थापित हों और नवीन रोजगार क अवसर भी सृजित हों।

बैठक में कलेक्टर श्री दुबे ने बताया कि जिले की गौहरगंज तहसील के ग्राम झागर में लगभग 22 हैक्टेयर, ग्राम अमोदा में 24.78 हैक्टेयर तथा ग्राम उमरिया में 62 हैक्टेयर भूमि औद्योगिक प्रयोजन हेतु चिन्हित की गई है। गोकलाकुंडी (बगरोदा फेस-2) भोजपुर रोड पर भी 20 हैक्टेयर क्षेत्र में औद्योगिक क्षेत्र विकसित किया जा रहा है जिसमें अधोसंरचना विकास कार्य प्रगति पर है। संभावना है कि वर्ष 2025-26 के प्रारंभ में औद्योगिक इकाईयों को भू-आवंटन की कार्यवाही प्रारंभ कर दी जाएगी। जिले की अन्य तहसीलों में भी औद्योगिक प्रयोजन हेतु भूमि को चिन्हित कर नवीन औद्योगिक क्षेत्र विकसित किए जाएंगे।




Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.