तेंदूखेड़ा / अभी हॉल ही मे परम् पूज्य श्री शक्ति पुत्र महराज जी अवैध नशा मुक्त मोर्चा का गठन किया है जिसका प्रांतीय अध्यक्ष जिला दमोह के तेंदूखेड़ा तहसील के ग्राम जामुनखेड़ा के निवासी जगदीश सिंह लोधी को बनाया था जगदीश सिंह लोधी ने पिछले कई वर्षो से नशा विरोधी जन आंदोलन के तहत बड़ी मात्रा मे अवैध शराब पकड़ी है। संगठन की बिचार धारा के अनुसार कोई भी ब्यक्ति जिसका शोषण किया गया हो शासन के द्वारा सताया गया है या किसी भी प्रकार से परेशान ब्यक्ति अगर संगठन से मदद मांगता है तो संगठन उसकी मदद करता है। ऐसी ही भू माफिया की सताई महिला जिला जबलपुर गदा गौतम की मड़िया की निवासी रश्मि पति गोबिंद बर्मन ने प्रदेश अध्यक्ष जगदीश सिंह लोधी से सम्पर्क कर आप बीती सुनाई रश्मि बर्मन ने बताया है की
मे रश्मि बर्मन पति गोबिंद बर्मन उम्र 35 वर्ष निवासी गौतम की माड़िया के पास शिव बरात घर के सामने रहती हूँ। मेने दिनांक 20/7/23को वार्ड क्रमांक 72 रिमझा मे मकान खरीदने के उदेश्य से विक्की उपाध्याय (6265418072निवासी ग्रीन सिटी )से 11लाख 81हजार रूपये मे सौदा हुआ था जिसका बयाना 21हजार रूपये दिया था।बाकी की राशि मेने शुभम पटेल (9131357195)के हाथों समय समय से भिजवाती रही हूँ पैसे मिलने के बाद विक्की उपाध्याय को फोन करके बताता था की आपके भेजे हुए पैसे मुझे मील चुके है इस तरह मेने अभी तक दाई लाख रूपये पंहुचा दिया है। कुछ दिनों पहले विक्की से मकान की रजिस्ट्री करने की बात कही तो उन्होंने कहा की आप पैसे जमा करे आपका पैसा बयाना के आलावा नहीं आया है, सुनकर हम लोग ढंग रह गए
हम लोग मजदूरी करते है मेने ओर मेरे पति ने कड़ी मेहनत करके ओर रिश्तेदारो से पैसे उधार लेकर विक्की उपाध्याय के पास शुभम पटेल के हाथो जमा करवाए थे।विक्की उपाध्यय अब पैसे देने से मना कर रहा है।अध्यक्ष ने महिला को सुनकर माड़ोताल थाने मे जाकर बिक्की उपाध्य के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई ओर रश्मि बर्मन को आस्वाशन दिया की जरूरत पड़ी तो हम लोग न्यायालय तक जायगे न्याय जरूर दिलवाएंगे।