संभाग ब्यूरो छत्तीसगढ़
मालखरौदा के वरिष्ठ पत्रकार राकेश साहू के प्रथम पुत्र रत्न दक्षित के जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया । इन पलों में सुबह से लोग दक्षित को जन्मदिन की बधाई देने राकेश साहू निवास पहुंच रहे थे।
आज इसी तारतम्य में जिला पत्रकार संघ के संरक्षक एवं उच्च न्यायालय अधिवक्ता चितरंजय पटेल भी मिथिलेश्वरी राकेश साहू दंपत्ति को बधाई देने पहुंचे उन्होंने चिरंजीव दक्षित को जन्मदिन की बधाई देते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामनाएं की।
इस अवसर पर अशासकीय विद्यालय प्रबंधक कल्याण संघ के अध्यक्ष दुलीचंद साहू, मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय आयोग मीडिया सेल के अध्यक्ष योम लहरे, छ ग़ मजदूर शक्ति संघ के जिलाध्यक्ष उदय मधुकर के साथ ही सक्ती जिले के कलमकार, अधिवक्ता, सामाजिक व राजनीतिक कार्यकर्ताओं की भारी उपस्थिति रही ।