मुरैना। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष में 28 वां जिला स्तरीय युवा उत्सव खेल एवं युवा कल्याण विभाग, नेहरू युवा केन्द्र और राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वावधान में शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मुरैना क्रमांक 1 में आयोजित किया गया। जिसमें 15 से 29 आयु वर्ग के युवाओं ने प्रधानमंत्री के पंच प्रण पर आधारित विज्ञान मेला, कहानी लेखन, कविता लेखन, पेंटिंग, भाषण, मोबाइल फोटोग्राफी प्रतियोगिताओं के जरिए अपने हुनर का प्रदर्शन किया तथा लोक गायन और लोकनृत्य के माध्यम से लोक संस्कृति के इन्द्रधनुषी रंग बिखेरे। जिन्हें दर्शकों ने तालियों की गड़गडाहट के साथ खूब सराहा।
कार्यक्रम में उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को अतिथियों ने नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एसडीएम भूपेन्द्र सिंह कुशवाह थे,अध्यक्षता खेल विभाग के संभागीय अधिकारी प्रशांत कुशवाह ने की । विशिष्ट अतिथि के रूप में व्यापार मंडल के सुधीर गोयल , उत्कृष्ट विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य योगेश शर्मा,नेहरू युवा केन्द्र की युवा अधिकारी श्रीमती नेहा जादौन और राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रभारी जिला अधिकारी डॉ दिलीप कटारे मौजूद थे।
युवा उत्सव का उद्घाटन महापौर शारदा सोलंकी ने किया। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि अंचल के युवाओं में अनेक बड़ी -बडी प्रतिभाएं छिपी हैं , बस जरूरत है उन्हें तराशने की । खेल एवं युवा कल्याण विभाग, नेहरू युवा केन्द्र और राष्ट्रीय सेवा योजना जैसी संस्थाएं अपने कार्यक्रमों के जरिए युवाओं को तराशने का कार्य बखूबी निभा रही हैं।अध्यक्षता पूर्व विधायक रघुराज कंसाना ने की। उन्होंने कहा कि विकसित भारत बनाने में युवाओं की अहम भूमिका है। युवाओं का मार्गदर्शन करने और उनमें राष्ट्रीय भाव जागृत करने में पंच प्रण पर आधारित ये प्रतियोगिताएं एक प्रभावी पहल है।
आयोजन को सफल बनाने में खेल विभाग के श्याम सिकरवार,दिलीप माहौर, नरेन्द्र तोमर, उपदेश तोमर, जितेन्द्र शुक्ला, राजेन्द्र कुलश्रेष्ठ,शाहिदा बी,सोनम बंसल,सोनम तोमर, नेहरू युवा केन्द्र के दिलीप सुमन, रामविलास शर्मा, राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ दिलीप कटारे एवं विजय शर्मा का विशेष योगदान रहा।