चंद्रपुर. यहां एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। एक परिवार को गर्मी से बचने के लिए जेनेरेटर पर एसी चलाकर सोना उस समय भारी पड़ गया जब धुंए में दम घुटने की वजह से 9 लोगों की मौत हो गई।
ऐसे हुआ हादसा
मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार देर रात शहर में बिजली गुल हो गई। दुर्गापुर निवासी ठेकेदार रमेश लष्कर ने गर्मी और उमस से बचने के लिए जनरेटर पर एसी चलाया। बहुत देर तक बिजली के न आने पर पूरा परिवार एसी चलाकर ही सो गया। जनरेटर से अचानक कार्बन डाइऑक्साइड गैस का रिसाव शुरू हो गया। जब यह घटना हुई तो पूरा परिवार सो रहा था। वेंटिलेशन ना होने की वजह से कुछ ही देर में दम घुटने से 6 लोगों की मौत हो गई। जबकि एक ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।
पड़ोसियों ने पुलिस को दी सूचना
मंगलवार सुबह घर से धुंआ उठते देख पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने दरवाजा तोड़कर सभी को अस्पताल पहुंचाया । डॉक्टरों ने सभी को मृत घोषित कर दिया। मृतकों की पहचान अजय लष्कर (21), रमेश लष्कर (45), लखन लष्कर (10), कृष्णा लष्कर (8), पूजा लष्कर (14) और माधुरी लष्कर (20), दासू लष्कर (40) के तौर पर हुई है। मामले की जांच जारी है।
( सांकेतिक फोटो)