सिटी टुडे द्वारा भिण्ड जिले में अवैध उत्खनन के मामले में कलेक्टर की अब तक कि कार्रवाई पर आधारित तथ्यात्मक समाचार प्रकाशित किया गया था जिसके बाद आज जिले के कलेक्टर द्वारा उत्खनन ठेकेदार को नोटिस जारी कर दिया गया है। ठेकेदार राघवेंद्र सिंह को यह नोटिस कार्यालय कलेक्टर (खनिज शाखा) से नोटिस जारी किया गया है जिसमें एक महीने में जवाब मांगा गया है व संतोषजनक जवाब नही मिलने पर खदान ठेका निरस्तीकरण व सुरक्षा राशि जप्त करने हेतु उल्लेखित है अब देखने योग्य बात यह होगी कि तमाम सबूत होने के बाद भी ठेकेदार साहब ऐसा कौन सा जवाब कलेक्टर साहब के समक्ष प्रस्तुत करेंगे जिससे कलेक्टर साहब की कार्रवाई ठंडे बस्ते में जा सके या फिर कलेक्टर साहब निष्पक्ष कार्रवाई कर ठेकेदार की कम्पनी को ब्लैक लिस्ट करेंगे।