सिटी टुडे। इंदौर में कांग्रेस छोड़कर आए भाजपा के भू माफिया जो अब नवनिर्वाचित पार्षद बने भारत रघुवंशी को नगर निगम में एमआईसी सदस्य बनाने को लेकर चर्चा जोरों पर है बता दें कांग्रेस शासन में छत्रीपुरा थाने में भारत रघुवंशी के खिलाफ सरकारी जमीन पर कब्जा करना और गरीबों के मकान हड़पने का आरोप था वही सरकारी जमीन पर कब्जा करने को लेकर इंदौर की छत्रीपुरा थाने की पुलिस ने भू माफिया भारत सिंह रघुवंशी को गिरफ्तार किया था आने वाले दिनों में इंदौर में नगर निगम में महापौर और पार्षदों द्वारा शपथ ली जाएगी वहीं सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है की भाजपा नेता भारत रघुवंशी को नगर निगम सरकार में भारतीय जनता पार्टी का एम आई सी सदस्य बनने को लेकर नाम भी जोरो से आगे चल रहा है ऐसे में देखना होगा कि भारतीय जनता पार्टी ने अपनी गाइडलाइंस के विपरीत ऐसे भूमाफिया को टिकट तो दे दिया था अब क्या अपनी नगर सरकार एम आई सी सदस्य भी बनाएगी ?