Type Here to Get Search Results !

पुलिस ने 07 साल से फरार चल रहे स्थायी वारंटी को किया गिरफ्तार

 


 पुलिस अधीक्षक डिण्डौरी के निर्देशन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डिण्डौरी एवं उप पुलिस अधीक्षक अनुभाग बजाग के मार्गदर्शन में न्‍यायिक मजिस्‍ट्रेट प्रथम श्रेणी डिण्‍डौरी (म.प्र.) के प्रकरण क्रं0 392/2017 अप. क्र. 110/2017 धारा 457,380,492 ताहि. के स्थायी गिरफ्तारी वारंटी कृष्णपाल पिता भुख्खु सिंह मरावी उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम मोहती कुण्डापानी थाना समनापुर जिला डिण्डौरी का पता तलाश हेतु दिनाँक 29/12/2024 को थाना प्रभारी समनापुर निरीक्षक कामेश कुमार धूमकेती के विशेष मार्गदर्शन में उपनिरी. पारस यादव , कार्य. प्रआर. 171 अमित पाण्डेय ,आर. 78 सियाराम मरकाम , आर. 328 योगेश नेवारे द्वारा वारंटी तलाश हेतु थाना गाडासरई क्षेत्र में मुखबिर से सूचना मिलने पर टीम गठित कर ग्राम गोरखपुर रवाना किया गया जो उक्त वारंटी ग्राम गोरखपुर में गिरफ्तारी की डर से लुक छिप कर रह रहा था जिसे थाना समनापुर टीम द्वारा वारंटी के होने की स्थान पर घेराबन्दी कर दबिश दिया गया जो स्थायी वारंटी पुलिस को देखकर भागने लगा जिसे पकडकर पूछताछ कर तस्दीक किया गया, जो अपना नाम कृष्णपाल पिता भुख्खु सिंह मरावी उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम मोहती कुण्डापानी थाना समनापुर जिला डिण्डौरी का होना बताया जिसकी पहचान माननीय न्यायालय से जारी स्थायी वारंट के रूप में हुआ जिसे गिरफ्तारी का कारण बताकर विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया।  थाना प्रभारी निरीक्षक कामेश कुमार धूमकेती, उपनिरी. पारस यादव , कार्य. प्रआर. 171 अमित पाण्डेय , आर. 78 सियाराम मरकाम , आर. 328 योगेश नेवारे की सराहनीय भूमिका रही है ।

Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.