Type Here to Get Search Results !

कमिश्नर महादेव कावरे ने अस्पतालों का आकस्मिक निरीक्षण किया




सारंगढ़ बिलाईगढ़, राजस्व संभाग बिलासपुर के कमिश्नर महादेव कावरे ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सारंगढ़ एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कनकबीरा अस्पताल का आकस्मिक निरीक्षण किया, जिसमें उनके द्वारा एनआरसी में भर्ती बच्चे, प्रसव कक्ष, ओपीडी, आईपीडी में भर्ती मरीजों का  हालचाल, डेंटल सेवाएं, भोजन सुविधा, मरीजों  को दवा  वितरण केंद्र, पैथोलॉजी सेवाएं, टीकाकरण सेवाएं, राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों का गहन निरीक्षण किया गया, जिसमें स्वास्थ्य केंद्र में दी जाने वाली सुविधाओं से मरीजों से भी फीडबैक लिया गया। कमिश्नर कावरे ने कनकबीरा के स्वास्थ्य केंद्र में सुविधा एवं साफ  सफाई को देख कर तारीफ की। निरीक्षण के दौरान सभी स्वास्थ्य सुविधाओं के अवलोकन उपरांत कमिश्नर के द्वारा जिले के स्वास्थ्य अधिकारियों को महत्वपूर्ण निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान सारंगढ़ के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व प्रखर चंद्राकर, सीएमएचओ डॉ. एफ आर निराला, डीपीएम नंदलाल इजारदार ,जिला शिक्षा  अधिकारी लक्ष्मी प्रसाद पटेल, जिला नोडल अधिकारी आत्मानंद स्कूल नरेश चौहान, तहसीलदार सारंगढ़ मनीष सूर्यवंशी, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कनकबीरा के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी, चिकित्सा अधिकारी एवं समस्त स्टॉफ उपस्थित थे।

Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.