(स्वच्छता की पाठशाला के अंतर्गत स्वच्छता प्रभात फेरी का 14 वा सप्ताह)
बैतूल। स्वच्छता ही सेवा 2024-25 अभियान के अंतर्गत बैतूल जिला कलेक्टर महोदय ,मुख्य नगर पालिका अधिकारी, बैतूल विधायक महोदय द्वारा स्वच्छता की पाठशाला का दिनांक 30 सितंबर 2024 को सफलतापूर्वक क्रियावान हुआ, स्वच्छता की पाठशाला के अंतर्गत प्रति सप्ताह स्वच्छता प्रभात फेरी निकाली जा रही है आज इंडियन पब्लिक स्कूल चक्कर रोड बैतूल एवं लाडो फाउंडेशन,के सहयोग से स्वच्छता प्रभात फेरी निकाली गई जिसमें स्कूली बच्चों ने स्वच्छता का तखती के माध्यम से पॉलिथीन का उपयोग ना एवं डस्टबिन का उपयोग करने के लिए लोगों को जागरूक किया ,यह स्वच्छता प्रभात फेरी का 14 वा सप्ताह कंप्लीट हुआ इस अवसर पर प्रभात फेरी में इंडियन पब्लिक स्कूल के प्राचार्य गायकवाड़ जी, टीचर स्टाफ , लाडो फाउंडेशन एवं I E C मेंबर अनिल पवार, विजय जायसवाल,रामपाल वरकडे,दीपक शर्मा, पवन पवार,पुनीत साहू ,स्वच्छता अभियान के सहयोग मौजूद रहे!