राम मंदिर..संघ नाखुश, मांगी सफाई
चित्रकूट. यहां चल रही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की बैठक में जहां संघ ने राममंदिर निर्माण संबंधी ट्रस्ट पर जमीन घोटाले के आरोपों से नाखुशी जताई है वहीं राम मंदिर ट्रस्ट के महामंत्री चंपत राय से सफाई भी मांगी है। उन्होंने चित्रकूट की बैठक में पहुंचकर लैंड डील से जुड़ी सारी जानकारी भी दी है।
अब ये नेता करेंगे निगरानी
मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक अब आरएसएस की ओर से पूर्व सरकार्यवाह भैया जी जोशी और कृष्ण गोपाल को राम मंदिर निर्माण की निगरानी करने की जिम्मेदारी दी गई है। संघ की ओर से यह भी कहा गया है कि राम मंदिर निर्माण का मामला पूरी तरह से विवादों से परे रहना चाहिए।
कुछ और बदलाव भी किए गए
अब आरएसएस और बीजेपी के बीच समन्वय का काम अरुण कुमार को सौंपा गया है। संघ के अखिल भारतीय सह-सर कार्यवाह अरुण कुमार जम्मू-कश्मीर में लंबे समय तक काम कर चुके हैं।
इसके अलावा बंगाल के क्षेत्र प्रचारक प्रदीप जोशी को अखिल भारतीय सह संपर्क प्रमुख का दायित्व दिया गया है। आरएसएस के कई और नेताओं को बीजेपी में भेजने की तैयारी है। संघ के सूत्रों का कहना है कि बीजेपी में कई पद खाली हैं और संगठन को कसने के लिहाज से ऐसा किया जा रहा है।