पुणे. पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी यशपाल शर्मा का आज हार्टअटैक से निधन हो गया। वे 66 साल के थे। पंजाब के लुधियाना शहर के रहने वाले यशपाल शर्मा 1983 वर्ल्ड कप विजेता टीम के सदस्य थे। वे टीम इंडिया के सिलेक्टर भी रहे। कपिल देव ने कहा कि मेरे पास शब्द नहीं हैं। मैं उनकी मौत की खबर सुनकर स्तब्ध हूं। मैं अपने को संभाल नहीं पा रहा हूं।यशपाल शर्मा ने क्रिकेट करियर की शुरुआत 13 अक्टूबर 1978 को वनडे से की थी। यह मैच सियालकोट में पाकिस्तान के खिलाफ खेला गया था। वे विकेटकीपर के साथ मीडियम फास्ट बॉलर भी थे। उन्होंने टेस्ट और वनडे में 1-1 विकेट भी लिया।
यशपाल का करियर ग्राफ
यशपाल ने देश के लिए 37 टेस्ट में 33.46 की औसत से 1606 रन बनाए थे। इसमें दो सेंचुरी के साथ ही 9 हाफ सेंचुरी बनाए हैं। जबकि 42 वनडे में उन्होंने 28.48 की औसत से 883 रन बनाए हैं। इस दौरान 4 हाफ सेंचुरी लगाई।